Hindi Tracks presents best diwali songs collection to celebrate this diwali with Bollywood style.
Song Title: MERE TUMHARE SABKE LIYE HAPPY DIWALI
Movie: HOME DELIVERY
Singers: SUNIDHI CHAUHAN, VAISHALI, SURAJ
Lyrics: VISHAL DADLANI
Music By: VISHAL SHEKHAR
Year: 2005
Music label: T-Series
Hindi Lyrics of Mere Tumhare Sabke Liye Happy Diwali:
[ये दिन जहाँ में हर कहीं
भर दे रोशनी उसी के प्यार की
दिल दिल से, वो मिला डे हर चेहरा वो खिला दे
रुत लाये आज ख़ुशियों की ] x २
[मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली ] x २
हम सभी में हर किसी के दिल में है वोही
हो ज़मीं या आसमां हो वो है हर कहीं
रोशिनी ये म्यूजिक का नाम है
ये जहाँ सारा उसी का कम है
उसने बनायी सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली
उसने बनायीं सबके लिए हैप्पी दिवाली
सारे सितारे उसके लिए हैप्पी दिवाली
उसने कहा की जब मैं कहूँ
आएगा वो मेरे लिए
क्यों ना भला मैं दूर रहूँ
आएगा वो मेरे लिए
उसने कहा की जब मैं कहूँ
आएगा वो मेरे लिए
आएगा वो मेरे लिए
आएगा वो मेरे लिए
दुनिया मेरी कैसे चमके
जैसे रोशनी ने रोशनी हो भर दी हर कहीं
दुनिया सारी ऐसी महके
जैसे इस ख़ुशी में हर कहीं वो महके हर कहीं
[आज जहाँ भी तुम रहो
चलो साथ हमारे अब कहो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली
आज मिले तुमसे कोई उसे
तुम भी बड़े दिल से मिलो
से हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली ] x २
मेरे तुम्हारे सबके लिए हैप्पी दिवाली
Song Title: AAYI AB KI SAAL DIWALI
Movie: Haqeeqat
Singer: Lata Mangeshkar
Lyrics: Kaifi Azmi
Music By: Madan Mohan
Year: 1964
Hindi Lyrics of Aayi Ab Ki Saal Diwali:
आई अब की साल दिवाली
मुंह पर अपने खून मले
चारों तरफ है घोर अंधेरा
घर में कैसे दीप जले
आई अब की साल दिवाली
बालक तरसे फुलझड़ियों को
दीपों को दीवारें
माँ की गोदी सूनी सूनी
आँगन कैसे संवारे
राह में उनकी जाओ उजालों
बन में जिनकी शाम ढले
आई अब की साल दिवाली
जिनके दम से जगमग जगमग करती थी ये रातें
चोरी चोरी हो जाती थी मन से मन की बातें
छोड़ चले वो घर में अमावस
ज्योति लेकर साथ चले
आई अब की साल दिवाली
टप-टप टप-टप टपके आंसू
छलकी खाली थाली
जाने क्या क्या समझाती है आँखों की ये लाली
शोर मचा है आग लगी है
कटते हैं पर्वत पे गले
आई अब की साल दिवाली
0 comments:
Post a Comment